*प्रशासन से महिला ने लगाई गुहार योजना के बावजूद नहीं मिला पीएम आवास, मकान में तिरपाल डालकर रहने को मजबूर विधवा महिला*
जनपद पंचायत लांजी के ग्राम पंचायत अमेड़ा में गरीब विधवा महिला तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर है. कई बार सचिव को गुहार लगाने के बावजूद पीएम आवास योजना का उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है.
ग्राम पंचायत अमेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों को सिर पर छत मिल गई है और इनमें से ऐसे लोग भी हैं जिनके बारे में बताया जा रहे है कि वे इस योजना के पात्र लाभार्थी नहीं हैं. वहीं यहां एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सोचने को मजबूर कर दिया है. जनपद पंचायत लांजी के अमेड़ ग्राम पंचायत की गरीब विधवा महिला के पास घर नहीं होने के कारण उन्हें मकान के उपर तिरपाल के नीचे गीले जमीन पर जिंदगी बसर करनी पड़ रही है. वहीं, बारिश के मौसम ने तिरपाल के नीचे रहना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है. ।
*हजारों लोगों को मिला आवास, पर सुनिता रह गई पीछे*
विकासखंड लांजी के ग्राम पंचायत अमेड़ा की गरीब विधवा सुनिता कभी तिरपाल मकान के उपर तो कभी टूटे फूटे मकान के नीचे गुजर बसर करती है. वहीं, बरसात के सीजन में तिरपाल भी टपकने लगा तो गीले मकान मे ही उन्हें रात बितानी पड़ रही है. जबकि जनपद में अब तक हजारों लोगों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है. ऐसे आरोप हैं कि इनमें से कई नाम ऐसे हैं जो अपात्र होते हुए भी ग्राम पंचायत सचिव की कृपा दृष्टि से आवास प्राप्त कर चुके हैं. लेकिन सुनिता को घर नसीब नहीं हो पाया है.
*पति की 10 साल पहले ही हो गई मौत*
सुनीता के पति संपत वैध की 10 वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. घर के मुखिया के मौत से विधवा सुनिता का परिवार गरीबी झेल रहा है. घर में छत न होने से परिजन तिरपाल के नीचे दिन गुजारा कर रहे हैं. सुनिता वैध ने बताया ग्राम पंचायत सचिव से आवास को लेकर कई बार मांग व शिकायत की लेकिन पक्की छत आज तक नसीब नहीं हुई.
*श्री रंजीत सिंह ताराम के द्वारा बताया गया कि जनपद ‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जनपद में अच्छा काम हुआ है. जो लाभान्वित छूट जाते हैं उनका नाम आने वाले समय के लिए जोड़ दिया जायेगा हमें जो लक्ष्य मिलता है. हम उसे शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करते हैं और जनपद पंचायत सीईओ द्वारा यह भी कहा गया की प्रधान मंत्री आवास में नाम जुड़ने की प्रक्रिया चालू होते ही आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली जावेगी*
रंजीत सिंह ताराम जनपद पंचायत सीईओ लांजी