HomeMost Popular*तिरोड़ी की नल जल व्यवस्था दुरुस्त करने तिरोड़ी के नेताओं ने की...

*तिरोड़ी की नल जल व्यवस्था दुरुस्त करने तिरोड़ी के नेताओं ने की मंत्री रामकिशोर कावरे से भेंट*

*तिरोड़ी की नल जल व्यवस्था दुरुस्त करने तिरोड़ी के नेताओं ने की मंत्री रामकिशोर कावरे से भेंट*

तिरोड़ी-8 अगस्त दिन सोमवार को कटंगी नगर पालिका चुनावों के दौरान कटंगी पहुंचे मध्यप्रदेश राज्य के यशस्वी मंत्री श्री रामकिशोर कावरे से भाजपा तिरोड़ी के मुख्य कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट की एवं बैठक के दौरान तिरोड़ी ग्राम कि लंबे समय से चल रही नल जल व्यवस्था की समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष फिरोज खान एवं प्रत्यूष दुबे द्वारा माननीय मंत्री को अवगत कराया गया कि बीते अनेक वर्षों से बावन थड़ी नदी से जलापूर्ति करने वाली तिरोड़ी की नल जल व्यवस्था बाधित होती रही है।

इसका मुख्य कारण बम्हनी ग्राम में बिजली की अनुपयुक्त आपूर्ति रही है, एवं विशेष 11 केवी की विद्युत लाइन नल जल व्यवस्था हेतु पहुंचाने की महती आवश्यकता है जिससे 15 से 18 घंटे पानी की मोटर चल सकेगी एवं प्रतिदिन तिरोड़ी के ग्रामीणों को निर्बाध जल उपलब्ध हो सकेगा, माननीय मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।बैठक में यशस्वी मंत्री मान. रामकिशोर कावरे जी, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेखा गौरीशंकर बिसेन, एवम नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ठाकुर भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र भैरम एवं फिरोज खान के साथ तिरोड़ी मंडल युवामोर्चा अध्यक्ष प्रत्युष दुबे उपस्थित रहे।
तिरोडी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular