HomeMost Popular*तिरोड़ी के पिपलेश्वर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में मनाया गया भव्य श्री कृष्ण...

*तिरोड़ी के पिपलेश्वर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में मनाया गया भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव*

*तिरोड़ी के पिपलेश्वर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में मनाया गया भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव*

बालाघाट/तिराेडी-श्री पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर त्राजान मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर के सभी गणमान्य जन के साथ मनाया गया जिसमें श्रीमती सिन्हा एवं श्रीमती मीराबाई की भजन मंडलियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कृष्ण भगवान के भजन गाए श्री कृष्ण भक्ति से विभोर कार्यक्रम में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तिरोड़ी समिति के मनोज भाई त्रिवेदी,भूपत भाई त्रिवेदी, मिहिर त्रिवेदी, श्रीमती नम्रता उपाध्याय गोविंद उपाध्याय, हितेश उपाध्याय,नवीन अग्रवाल निक्कू पांडे एवं पुजारी पांडे जी के साथ नगर के गणमान्य में भाजयुमो अध्यक्ष तिरोड़ी प्रत्यूष दुबे,अविनाश देशमुख, मनोज रणदिवे शिक्षक, मुकेश देशमुख शिक्षक , देवांगन जी,

पत्रकार गण मे वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन तहसील तिरोड़ी के अध्यक्ष अमित जैन,पिंटू गुप्ता,आशु मंडलेकर एवं समस्त मंदिर समिति और समाज के विभिन्न वर्गों से आए सभी भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया,
कार्यक्रम का प्रारंभ रात्रि 9:00 बजे से मंदिर में हुआ जिसमें पूजन अर्चन के उपरांत जस भजन गाए गए तथा रात्रि के ठीक 12:00 बजे श्री बाल कृष्ण जी के जन्म को बड़े ही हर्षोल्लास एवं पूजन अर्चन कर मनाया गया जिसमें लड्डू गोपाल जी का जल, पंचामृत, दूध, दही, शहद, घी,गंगाजल आदि अनेक पदार्थों से अभिषेक किया गया पुष्प अर्पित किए गए एवं आरती पूजन के साथ पूरी रात लोग श्रीकृष्ण की भक्ति में भाव विभोर नजर आए।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तिरोड़ी के प्रख्यात त्रिवेदी परिवार द्वारा दक्षिण मुखी पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में राधा कृष्ण जी के समक्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular