*तिरोड़ी बाघदेव मंदिर में किया गया वृक्षारोपण*
तिरोड़ी-दिनांक 8 अगस्त 2022 को तिरोड़ी बोथवा मार्ग पर स्थित बाघ देव टेकरी मंदिर परिसर में मंदिर संचालक मूलचंद बिसेन द्वारा अंतिम सावन सोमवार के अवसर पर वृक्षारोपण करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं भक्तगण शामिल हुए एवं विभिन्न प्रजाति के वृक्ष मंदिर परिसर के आसपास रोपित किए गए।
तत्पश्चात बाघ देव टेकरा मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना की एव मंदिर संचालक मूलचंद बिसेन ने अंतिम सावन सोमवार की सबको बधाई देते हुए भगवान भोलेनाथ से सबकी मनोकामना पूर्ण करने प्रार्थना की।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर