*तिरोड़ी मॉयल में फहराया गया तिरंगा झंडा*
ग्राम पंचायत तिरोड़ी मॉयल भवन में मॉयल मैनेजर श्री पानतूने साहब के हाथों से ध्वजारोहण किया गया जहां मॉयल के सुरक्षा गार्डों के द्वारा परेड कर तिरंगा झंडे को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगीत गाया गया तत्पश्चात सभी अधिकारी के द्वारा अपने-अपने दो शब्द कहे गेये मंच का संचालन श्री विजय बावीसताले जी के द्वारा किया गया
आजादी का अमृत महोत्सव
आज जहां प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दिनांक 13/08/2022 से 15/08/2022 तक हर घर तिरंगा पूरे तिरोड़ी क्षेत्र में फहरा कर मनाया ।
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जबकि ऐसा पहली बार हुआ है की अत्यधिक बारिश भी हुई है फिर भी आज 15 अगस्त के दिन मॉयल के अधिकारियों के द्वारा समय पर झंडा फहराया गया 🙏 तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की खबर 🙏