#तिरोडी़ रेलवे संघर्ष समिति ने विभिन्न समस्याओं को लेकर रेलवे अधिकारी को सौंपा ज्ञापन#
तिरोडी़ बालाघाट,,,,,
कोविड के कारण काफी समय से रेल सेवा बंद हैं रेलयात्रियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया जो ऊंठ के मुंह में जीरा साबित हुआ जबकि कटंंगी तिरोडी़ ब्रांडग्रेज रेल पथ बनने के बाद यह उम्मीद थी कि बालाघाट कटंंगी होकर इतवारी के अलावा अन्य रेल सेवा का लाभ मिलेगा परन्तु रेल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कोई निर्णय अब तक नहीं लिया गया बालाघाट तिरोडी़ इतवारी,गोंदिया रेल सेवा अन्य ट्रेनो के लिए रेल मंत्री से जिले के सांसद डॉ ढालसिह बिसेन के द्वारा पञ व्यवहार कर दबाव बनाने के बावजूद कोई ठोस परिणाम समाने नहीं आया जबकि रेलयात्रियों को उम्मीद थी कि बालाघाट इतवारी, अन्य ट्रेनो का लाभ मिलेगा परन्तु यह मुंगेरी लाल के सपने जैसा प्रतीक हो रहा है पूरी तरह से रेल सेवा बहाल नहीं होने से रेल याञियो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कटंंगी तिरोडी़ आदि क्षेत्रों के सभी व्यापारियों का महाराष्ट्र से सीघा सम्पर्क है हमेशा व्यापार के लिए नागपुर आना जाना बना रहता है वहीं बेहतर उपचार के लिए मरीजों की आवाजाही बनी रहती है सीघी रेल सेवा नहीं होने से अनेकों समस्या का सामना करना पड़ रहा जिससे उनका समय पैसा जहां बबार्द होना लाजिमी है वहीं कई मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलने से काल के मुंह में समा गये रेल प्रशासन द्वारा बालाघाट इतवारी अन्य रेल सेवा के अलावा ट्रेन के फेरे नहीं बढाये जाने से रेल याञियो में रोष व्याप्त है ब्रांडग्रेज रेलवे संघर्ष समिति,तिरोडी रेलवे संघर्ष समिति द्वारा निरंतर बालाघाट से इतवारी, अन्य एक्सप्रेस ट्रेन, अन्य ट्रेनो का फेरा बढ़ाने के निरंतर ज्ञापन के माध्यम से दबाव बनाये जाने के बावजूद रेल प्रशासन द्वारा रेलयात्रियों को रेल सुविधा प्रदान करने में असफल साबित हुआ रेलवे स्टेशन तिरोडी पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को पुनः रेल संघर्ष समिति तिरोडी के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगो का एक पञ सौंपा
सौंपा मांग पत्र,,,, नागपुर से पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को तिरोडी़ रेलवे स्टेशन परिसर में रेल समस्याओं को लेकर रेलवे संघर्ष समिति के अघ्यक्ष प्रभाकर नायडू के नेतृत्व सैकड़ों पदाधिकारियों ने भेंट कर रेल परिचालन, अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा रेल संघर्ष समिति के प्रभाकर नायडू फिरोज खान अविनाश देशमुख मिहिर त्रिवेदी ,प्रतीक दुबे ,राकेश डिजाइन अन्य समिति सदस्यों वं ग्रामीण आदि उपस्थित थें
विभिन्न मांगो का हो निराकरण,,,,,
गोंदिया से कटंंगी तिरोडी़ आने वाली सभी गाड़ियों को तुमसर रोड़ तक बढ़ाया जाए ताकि यात्रियों को अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का लाभ मिल सके, तुमसर तिरोडी़ एक टीटी को गोंदिया बालाघाट कटंंगी तिरोडी़ होकर चलाया जाये डेमो को बार बार गोंदिया डीजल के लिए ना जाना पड़े, साथ ही इतवारी टाटा पैसेंजर को तिरोडी़ बालाघाट गोंदिया के रास्ते से चलाया जाये जिससे आम नागरिक के अलावा मांयल के कामगारों छत्तीसगढ़ आने जाने में सुविधा होगी वहीं रेलवे को लाभ अर्जित होगा!तिरोडी़ रेलवे स्टेशन मे पैदल पथ का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाये साथ ही परिसर में डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाये महिला वेटिंग रूम , प्रथम श्रेणी क्लास का वेटिंग रूम बनाये जाये, स्टेशन में तीन केन्टिन की व्यवस्था की जाये जिससे यात्रियों को खान पान की सुविधा मिल सके, इतवारी जबलपुर तिरोडी़ बालाघाट होकर इंटर सिटी एक्सप्रेस प्रारंभ किया जाये जिससे महाकौशल वासियों को महाराष्ट्र आवाजाही में सुविधा मिलेगी
🙏 तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की रिपोर्ट 🙏