HomeMost Popularतिरोडी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद

तिरोडी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद

*तिरोड़ी में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला*
*सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने आए व्यक्ति से 14500 रुपए चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना*


तिरोड़ी- तिरोडी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। तिरोड़ी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है।

घटनाओं के बाद पुलिस के पास खाली लकीर पीटने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग पा रहा है। पिछले 3 माह में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।


चोरी का ताजा मामला तिरोड़ी सेंट्रल बैंक में गुरुवार को पैसे निकालने आए बुजुर्ग से एक व्यक्ति ने चकमा देकर 14500 की नगदी रकम लेकर फरार हो गया बैंक के भीतर दिनदहाड़े घटित हुई इस घटना की जानकारी आग की तरह किरोड़ी में फैल गई उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी प्राप्त जानकारी अनुसार पन्नालाल चौहान जाम ला पानी निवासी गुरुवार को सेंट्रल बैंक तिरोड़ी में पैसे निकालने के लिए आया था जिन्होंने 50,000 की रकम निकाली एवं अपने पास खड़े व्यक्ति को गिनती करने दिया उस अनजान व्यक्ति ने ₹ 35500 वापस कर चकमा देकर ₹14500 लेकर बैंक से निकल गया फुटेज के आधार पर भी तिरोड़ी पुलिस शुक्रवार की शाम तक चोर का पता नहीं लगा पाई ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी जिला सहकारी बैंक में आए बुजुर्ग से 50000 की नगद रकम जुन 2022 मे महिला चोर गिरोह द्वारा चोरी कर वारदात को अंजाम दिया गया था पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई बावजूद आज तक महिला चोर गिरोह पुलिस पकड़ से बाहर है
*साप्ताहिक बाजार में चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने में पुलिस नाकाम*
इसी प्रकार तिरोड़ी में हर सोमवार लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार में मोबाइल चोर गिरोह की वारदात का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही है ज्ञात हो कि जून 2022 में साप्ताहिक बाजार से करीब 30 से 35 स्मार्टफोन चोरी हो गए थे जिसका 3 माह बीत जाने के बाद भी मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम रही है
*मंदिर में हुई चोरी का भी अब तक कोई सुराग नहीं*
तिरोडी थाना के अन्तर्गत बोथवा में एक ही रात में चोरी के दो मामले सामने आए थे शातिरों ने रात के अंधेरे में मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपात्र को ही उड़ा लिया। यह घटना जुलाई माह को हुई थी मंदिर कमेटी की तरफ से पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी पहला मामला बोथवा तिरोड़ी रोड में स्थित बाघदेव मंदिर में पेश आया। मंदिर में शातिर चोरों ने मंदिर का दान पात्र तोड़ कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ले गए थेवही दूसरा मामला बोथवा के विठ्ठल रूखमणी मंदिर का यहां पर भी मंदिर से चोरों ने दान पात्र से करीब 2 से 3 हजार की राशि चोरी कर ले गए थे साथ ही माताजी की मूर्ति में लगे सोने की बिंदी को भी चोर ले गए इसके पूर्व भी तिरोड़ी साई मंदिर में चोरी की वारदात हुई है एवम क्षेत्र के मंदिरों में चोरी की बड़ी बड़ी वारदाते हुई है लेकिन इन चोरी के आरोपियों को पकड़ने में तिरोडी पुलिस नाकाम रही है।

इनका कहना है
” पुलिस जांच कर रही है जिला सहकारी बैंक में बुजुर्ग से हुई चोरी की वारदात में कुछ टेक्निकल इश्यू आ रहे हैं एवं सेंट्रल बैंक तिरोड़ी में हुई चोरी की घटना के बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है जल्द ही मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा”
*माणिक मनी कुमावत*
*एसडीओपी कटंगी*
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular