*तिरोडी नल जल प्रदाय योजना का ग्राम अर्जुन टोला में फूटे पाइप को ग्रामीणों द्वारा नहीं बनाने देकर कार्य में डाली जा रही बाधा*
तिरोडी- जीवनदायिनी बावनथड़ी नदी से तिरोड़ी नल जल योजना से लगभग 10000 की आबादी को पीने का पानी प्रदाय किया जाता है जिसका फिल्टर प्लांट ग्राम बहमनी में है विगत 2 दिन पूर्व से ग्राम अर्जुन टोला में नल जल योजना के के मुख्य पाइप के फूट जाने से तिरोड़ी वासियों को जलापूर्ति की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं एवं जिसे बनाने दिनांक 23/08/22 को पंचायत कर्मी एवं जेसीबी ऑपरेटर ग्राम अर्जुन टोला गए थे किंतु अर्जुन टोला के ग्रामीणों द्वारा उक्त पाइपलाइन को बनाने न देकर कार्य में बाधा डाली जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पाइपलाइन से हमारे गांव के लिए भी जल आपूर्ति के लिए नल दिया जाए जब तक ऐसा नहीं होगा हम पाइपलाइन बनाने नहीं देंगे ज्ञात हो कि पाइप में पानी का बहाव 24 घंटे रहने से यह संभव नहीं है इस संबंध में तिरोडी सरपंच श्रीमती फोजिया जुनैद खान ने तिरोड़ी थाने में लिखित शिकायत दी है एवं छतिग्रस्त पाइपलाइन को सुधारते समय पंचायत कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की है
इनकऻ कहना है
“बमहनी फिल्टर प्लांट से नल जल योजना तिरोडी के लिए पानी की सप्लाई होती है किंतु अर्जुन टोला में मेन पाइप लाइन के फुट जाने से तिरोडी वासियों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिसको सुधारने पंचायत कर्मी एवं जेसीबी ऑपरेटर अर्जुनटोला गए थे किंतु अर्जुनटोला के ग्रामीणों द्वारा पाइपलाइन सुधारने नहीं दिया गया जिसकी शिकायत पुलिस थाना तिरोड़ी में की गई है”
*फोजिया जुनैद खान सरपंच ग्राम पंचायत की तिरोडी*
“यहां पहले पानी आ रहा था लोग अपनी सुविधानुसार पानी ले जा रहे थे हमारी मांग है कि अर्जुनटोला में चार से पांच नल की व्यवस्था पीएचई विभाग कर दे तो यहां की जनता को पानी की सहूलियत हो जाएगी”
*चमन डोंगरवाल चकाहेटी बहमनी जनपद पंचायत सदस्य*
तिरोडी से अमित जैन की खबर