*तिरोडी में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस निकाली गई विशाल बाइक रैली*
तिरोड़ी-तिरोडी नगर में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। तहसील तिरोड़ी में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया व गोंडवाना महासभा तिरोड़ी संगठन द्वारा आदिवासी गोंडवाना भवन तिरोड़ी में पूजा अर्चना झंडारोहण के पश्चात डीजे वाहन के द्वारा नगर भ्रमण पुरानी तिरोड़ी जामरा पानी खाडीटोला में रानी दुर्गावती मूर्ति दर्शन व तिरोड़ी भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग होते हुए कटंगी कार्यक्रम हेतु प्रस्थान किया गया ।
इससे पूर्व तिरोड़ी बाजार चौक में जनप्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष फिरोज खान एवं भाजपा मंडल महामंत्री मिहीर त्रिवेदी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रत्यूष दुबे सांसद प्रतिनिधि अविनाश देशमुख की ओर से आदिवासी समाज के बुजुर्ग एवं युवा पीढ़ी को पीला गमछा भेंट कर सम्मानित किया वही मुस्लिम समाज द्वारा चांदनी चौक में शीतल जल एवं शरबत वितरण किया गया बाजार चौक में आदिवासी युवक एवं युवतियों के द्वारा आदिवासी लोकगीत पर सामूहिक रूप से नृत्य कर उपस्थित जनता का मन मोह लिया। ज्ञात हो कि 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का फैसला लिया गया था तथा संपूर्ण विश्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही जोर शोर से मनाया जाता है जिसमें पूरी दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदाय द्वारा सामुहीक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जिसमें अपनी सभ्यताओं और रीति-रिवाजों को उत्सव के रूप में मनाते हुए खुसी का इजहार करते है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर