HomeMost Popular*तिलक वार्ड छपारा में घटिया नाली का हो रहा निर्माण*छपारा*

*तिलक वार्ड छपारा में घटिया नाली का हो रहा निर्माण*छपारा*

*तिलक वार्ड छपारा में घटिया नाली का हो रहा निर्माण*

*परिषद के जिम्मेदार मौन*

*ठेकेदारों के ईशारों पर चल रही छपारा नगर परिषद*

*छपारा*

नगर परिषद छपारा में हो रहे पक्के निर्माण कार्य जिसमें नालियों का निर्माण सभी वार्ड में किया जा रहा है उक्त सभी निर्माण टेंडर प्रक्रिया से ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे हैं और ठेकेदारों की मनमर्जी के चलते घटिया निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है पक्के निर्माण कार्यों के कंक्रीट में डस्ट का प्रयोग खुलेआम किया हो रहा है साथ ही नालियों में लगने वाला लोहा सरिया का उपयोग एस्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है नालियों में लगने वाला लोहा सरिया के जाल में 8 एमएम की सरिया उपयोग की जा रही है

सरिया लगाने के मापदंड के विपरीत 6 इंच की दूरी के स्थान पर 12 इंच की दूरी पर सरिया लगाई जा रही है और कंकरीट मैटेरियल में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है यह सब नगर परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिली भगत से इन घटिया कार्यों का अंजाम दिया जा रहा है

*तिलक वार्ड में वार्ड वासियों ने जताया विरोध*

छपारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 तिलक वार्ड में पक्की नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जहां ठेकेदार मनमर्जी से काम को अंजाम दे रहा है कंक्रीट में रेत के स्थान पर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है और लोहा सरिया भी मापदंड के विपरीत लगाई जा रही है वार्ड के जागरूक रह वासियों ने नगर परिषद को शिकायत किया तो मौके पर वार्ड पार्षद सहित परिषद की उपयंत्री दीपक उईके निर्माण स्थल पहुंचे जहां उन्होंने घटिया नाली निर्माण को देखकर कार्य को बंद करवाया और ठेकेदार को नोटिस जारी किए जाने की बात कही इससे पूर्व में भी लालमाटी वार्ड में ठेकेदारों ने घटिया नाली का निर्माण किया था इसके बाद ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया गया है लेकिन परिषद की कार्यवाही केवल औपचारिक पूर्ण है परिषद के तकनीकी अधिकारियों को अनदेखा कर ठेकेदार अपने-अपने अनुसार घटिया पक्के काम को अंजाम दे रहे हैं इस तरह नगर में हुए करोड़ों के पक्के काम एस्टीमेट व मापदंड के विपरीत कराए गए हैं व वर्तमान में भी गुणवत्ता विहीन कार्य जा रहे हैं जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है

*कथन*

*श्याम गोपाल भारती मुख्य नगर परिषद अधिकारी छपारा*
वार्ड वासियों द्वारा सूचना मिलने पर तिलक वार्ड की नाली निर्माण की जांच करने उपयंत्री को भेजा गया है काम की गुणवत्ता में गड़बड़ी देखकर काम में रोक लगा दी गई है ठेकेदार को नोटिस भेजा जा रहा है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular