HomeMost Popularतिहरा हत्याकांड: आरोपियों के अवैध निर्माण पर चली प्रशासन की जेसीबी

तिहरा हत्याकांड: आरोपियों के अवैध निर्माण पर चली प्रशासन की जेसीबी

मामले के सभी आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
आईओ
दमोह। जिले के देवरान ग्राम में मंगलवार सुबह हुई 3 व्यक्तियों के हत्या के मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के अवैध निर्माण को धराशाई कर दिया। पूर्व में अवैध निर्माण पर नोटिस चिपकाए जाने के बाद जेसीबी के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची पुलिस व्यवस्था के बीच निर्माण को पूर्णतया ध्वस्त किया गया।


पंचायत की जमीन पर मना किया था निर्माण
बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा उक्त पक्के निर्माण को करते हुए वहां चक्कर लगाकर दुकान व मकान बनाया था और अवैध तरीके से पंचायत की जमीन पर कर लिया गया था जिसके बाद उक्त कार्यवाही की गई।

सभी आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि महिला से छेड़खानी के चलते हुए विवाद में ग्राम के पटेल व अहिरवार परिवार के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी और दीपावली के अगले दिन पटेल परिवार के लोगों ने अहिरवार परिवार के घर में जाकर 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में इलाजरत है। मामले में पुलिस ने पुरुष व महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया था जिनमें सभी की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular