HomeMost Popularतीन अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार कर 6 मोटरसाइकिल के साथ अवैध सशक्त...

तीन अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार कर 6 मोटरसाइकिल के साथ अवैध सशक्त व122 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया

सीतापुर

3 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार, 06 मोटरसाइकिलें, अवैध शस्त्र व 122 ग्राम स्मैक बरामद
दिनांक 22.06.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर

आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर 1.विमल पुत्र रामशरन उर्फ मोदी निवासी छावनी प्रहलादपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर 2. सलाहुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी मीराटोला थाना लहरपुर सीतापुर 3.प्रदीप कश्यप पुत्र रघुवीर निवासी परसेरानाथ थाना हरगांव जनपद सीतापुर को कोट कर्बला निकट छोटा पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से 06 अदद चोरी गयी मोटर साइकिलें क्रमशः 1.बजाज प्लैटिना 2.पैशन प्रो 3. स्पेलन्डर प्लस 4. स्पेलन्डर प्रो 5. एच.एफ.डीलक्स 6. सुपर स्पलेंडर बरामद हुई है। बरामद सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल सीतापुर शहर क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 285/22 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त विमल उपरोक्त के पास से कुल 122 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद हुआ है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गयी है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 289/22 धारा 41/411/413 भादवि, मु0अ0सं0 287/2022 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 288/22 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिलें सीतापुर, लखनऊ व लखीमपुर खीरी से विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी थी, चोरी की गयी मोटरसाइकिलों की पहचान छुपाने के लिये वे उनकी नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदल देते हैं एवम् औने पौने दामो पर ग्राहक मिलते ही बेच देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

नाम/पता अभियुक्तगण-
1.विमल पुत्र रामशरन उर्फ मोदी निवासी छावनी प्रहलादपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर
2. सलाहुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी मीराटोला थाना लहरपुर सीतापुर
3. प्रदीप कश्यप पुत्र रघुवीर निवासी परसेरानाथ थाना हरगांव जनपद सीतापुर

बरामदगी-
1. 01 अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना UP34AB4073
2. 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP32EA5655
3. 01 अदद मोटरसाइकिल स्पेलन्डर प्लस UP 32 KM 5746
4. 01 अदद मोटरसाइकिल स्पेलन्डर प्रो0 UP 31V4499
5. 01 अदद मोटरसाइकिल HF डीलक्स UP 34W 4762
6. 01 अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर UP 34 AJ 8920
7. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
8. 122 ग्राम अवैध स्मैक

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 285/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2. मु0अ0सं0 287/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3. मु0अ0सं0 288/22 धारा 8/21 NDPS Act थाना कोतवाली नगर सीतापुर
4. मु0अ0सं0 289/22 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
5. मु0अ0सं0 290/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर

पुलिस टीम कोतवाली नगर –
1. उपनिरीक्षक श्री उग्रसेन सिंह
2. उपनिरीक्षक श्री दिनेश तिवारी
3. आरक्षी चन्द्रवीर
4. आरक्षी अरुण प्रकाश

स्वाट पुलिस टीम –
1. उपनिरीक्षक श्री सत्येन्द्र विक्रम सिंह, प्रभारी स्वाट टीम
2. आरक्षी आनन्द
3. आरक्षी उमेश मिश्रा
4. आरक्षी रवि
5. आरक्षी अंकुर

 

अपराधिक इतिहास विमल उपरोक्त
• मु0अ0सं0 107/20 धारा 411/413/420 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर
• मु0अ0सं0 316/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
• मु0अ0सं0 440/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
• मु0अ0सं0 117/20 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
• मु0अ0सं0 517/19 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468/471भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular