तीरंदाजी अकादमी में प्रवेश के लिए 21 एवं 22 जुलाई को होगा प्रतिभा चयन
म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म.प्र. तीरदांजी अकादमी जबलपुर में खिलाडियों के प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन बालाघाट जिले में दिनांक 21 से 22 जुलाई 2022 तक मुलना स्टेडियम मे आयोजित किया जावेगा। प्रतिभा चयन संचालनालय स्तर के मुख्य तकनीकी सलाहकार की उपस्थित में होगा। जिले के प्रतिभावान खिलाडी की आयु 10 से 19 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अतः तीरदांजी खेल के इच्छुक खिलाडी जिला खेल और युवा कल्याण, मुलना स्टेडियम में सम्पर्क कर प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग ले सकते है।