Homeधर्मतीर्थंकर बालक आदिकुमार का मनाया गया जन्मोत्सव

तीर्थंकर बालक आदिकुमार का मनाया गया जन्मोत्सव

तीर्थंकर बालक आदिकुमार का मनाया गया जन्मोत्सव अमानगंज में जैन मुनि संत श्री विराग सागर जी के सानिध्य में चल रहे पंचकल्याण महा महोत्सव कार्यक्रम में आज तीर्थंकर आदि कुमार का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया खूब बधाइयां गाई गई ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग झूमते नजर आए साथ ही ओम नमो अरिहंताणम ओम नमो सिद्धाणम जैसे मंत्रों से पूरा पंडाल गुंजायमान होता रहा आचार मुनि द्वारा बताया गया कि जब भगवान का जन्म होता है तब संसार में सभी जीवो को शांति का अनुभव आभास होता है और देवों के विमानों में लगे बादय यंत्र स्वतः बचने लगते हैं पशु पक्षी मधुर कलरव करने लगते हैं धर्मेंद्र का आसन डुलने लगता है और उसे ज्ञात होता है कि तीर्थंकर भगवान आदि कुमार का जन्म हो चुका है और वह ज्ञात कर स्वर्ग लोक से भारत की पावन भूमि पावन धरा अयोध्या नगरी में संपूर्ण देव परिवार के साथ आकर के भगवान का जन्मोत्सव मनाता है इसी जन्मकल्याण जन्मोत्सव के चलते आदिनाथ भगवान का जन्मोत्सव जुलूस समूचे अमानगंज नगर में निकाला गया जिसमें श्वेत एरावत हाथी रथ इंद्र हाथी घोड़े धर्म ध्वज हाथों में लेकर के लोग नृत्य करते हुए बड़े हर्षित हो रहे थे जुलूस में लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा था महावीर भगवान की जय हो आदिनाथ भगवान की जय हो तीर्थंनकर भगवान की जय हो ऐसे नारों से समूचा नगर गुंजायमान हो रहा था भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भोजन भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी जिस प्रसाद को पाकर भक्त जनों के चेहरे में बड़ी मुस्कान देखी जा सकती थी साथ ही भगवान आदिकुमार का दिव्य मूर्ति का 1008 कलस जल से शिरोधरा महामस्तकाभिषेक किया गया और जन कल्याण की कामना की गई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular