HomeMost Popularतेंदुए के आतंक से भयभीत ग्रामीण । वन विभाग के उच्च...

तेंदुए के आतंक से भयभीत ग्रामीण । वन विभाग के उच्च अधिकारी मौन ।

तेंदुए के आतंक से भयभीत ग्रामीण ।

वन विभाग के उच्च अधिकारी मौन ।

लामता – लामता तहसील के समीप सुदामा मोहल्ला में तीन दिन से वन्य प्राणी तेंदुआ के आतंक से सुदामा मोहल्ला के ग्रामीण जन भयभीत है ,गत तीन दिन पहले पानी टंकी के समीप यसोदा बाई के घर में घुस कर गाय के बछड़े को मारा उसके बाद से मादा तेंदुआ और उसके बच्चे शाम से लामता नैनपुर रोड पानी टंकी के सामने विचरण करते देख रहे है ,इसके बावजूद भी वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार नामदेव चुप्पी साधे हुए बैठे है , वन विभाग द्वारा दो दिनों से चौकीदारों द्वारा गस्ति कराया जा रहा ,जबकि वन परिक्षेत्र अधिकारी पिंजरा बुलाकर मादा तेंदुआ और उसके बच्चो को पकड़ाया जा सकता था , या वन विभाग की पूरी टीम को लगाकर हाका कराया जा सकता था ,

इससे यह प्रतीत होता है की वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोई अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहे है ,इसी कारण वन्य प्राणी को पकड़ने या भगाने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है।

लामता से शत्रुघ्न ठाकरे की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular