पॉलिथीन के विरोध में एक भव्य रैली
बरेली
थाना भुता क्षेत्र में जीटीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पॉलिथीन प्रयोग के विरोध में रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पॉलिथीन प्रयोग के विरोध में नारे लगाए एवं कपड़े के थैले बनाकर उनका प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और कस्बा भुता मे रैली निकालकर लोगों को प्रेरित किया और पॉलिथीन का उपयोग करने के लिए मना किया और बताया कि पॉलिथीन और कपड़े के बारे में जानकारी दी जिसमें बताया की पॉलिथीन कभी गल नहीं सकती इससे घातक बीमारियां फैल रही हैं और आप लोग कपड़े के थैली का प्रयोग करेंगे तो इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है और ना ही इससे कोई प्रदूषण होता है रैली को लेकर भूता थाना पहुंचे जहां प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने भी बच्चों का साथ देकर लोगों को जागरूक किया जिसमें मौजूद रहे प्रबंधक टी.आर. गंगवार प्रधानाचार्य राहुल मिश्रा सीपी गंगवार अंकित राहुल अनुज शैलेंद्र प्रिया ममता मिश्रा एवं समस्त स्टाफ और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे । बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट
थाना भुता क्षेत्र में जीटीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पॉलिथीन प्रयोग के विरोध में रैली का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES