HomeMost Popularथाना लोनी पुलिस ,टीम एसपी ग्रामीण गाजियाबाद द्वारा एक दिन पूर्व सुनार...

थाना लोनी पुलिस ,टीम एसपी ग्रामीण गाजियाबाद द्वारा एक दिन पूर्व सुनार की हत्या में वंचित हत्यारा बदमाश पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार

जनपद गाजियाबाद
दिनांक 03.09. 2022

थाना लोनी पुलिस ,टीम एसपी ग्रामीण गाजियाबाद द्वारा एक दिन पूर्व सुनार की हत्या में वंचित हत्यारा बदमाश पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार* *

दिनांक 06/09/2022 को थाना लोनी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को डीएलएफ क्षेत्र के पास चैकिंग के दौरान रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी । बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रूपेश उर्फ बंटी पुत्र राजकुमार निवासी गंगनोली थाना दोघट बागपत हाल निवासी सादतपुर हरिजन बस्ती गली नंबर 2 करावल नगर दिल्ली बताया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अभियुक्त का नाम व पता*
1- रूपेश उर्फ बंटी पुत्र राजकुमार निवासी गंगनोली थाना दोघट बागपत हाल निवासी सादतपुर हरिजन बस्ती गली नंबर 2 करावल नगर दिल्ली
**बरामदगी का विवरण*
1- एक अदद मोटरसाइकल चोरी की
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 03 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा )
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.स. 1046/22 धारा 302 IPC थाना लोनी गाजियाबाद
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.श्री अजय चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना लोनी
2. निरी. श्री विजय कांत मिश्रा थाना लोनी
3. उ. नि.नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना लोनी
4.उ. नि.अखिलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी रूप नगर थाना लोनी
5. उ. नि. सचिन भड़ाना थाना लोनी
6.है.का. सचिन कुमार थाना लोनी
7.है.का दीपक थाना लोनी
8. का.विजय राठी थाना लोनी
9.उ. नि. रविन्द्र कुमार टीम एसपी ग्रामीण
10. है.का. विपिन कुमार टीम एसपी ग्रामीण
11.है.का .पंकज शर्मा टीम एसपी ग्रामीण
12. का.अनिल चंदेल टीम एसपी ग्रामीण
13.का.विकास कुमार टीम एसपी ग्रामीण
14.का. सचिन कुमार थाना लोनी
15.का. उम्मेद सिंह थाना लोनी
16.का. राजू सिंह थाना लोनी

पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट लोनी जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जन्मभूमि टाइम की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular