*ददिया में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह*
चित्रकला, निबंध, नारे का हुआ आयोजन
मतीन रजा….
*लालबर्रा-* लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत ददिया में महिला बाल विकास सेक्टर के तत्वाधान में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में विधित कार्यक्रम आयोजित हुए, यह कार्यक्रम जनपद सदस्य श्रीमती केशरबाई भोयर के मुख्य आतिथ्य, आंगनवाड़ा कार्यकर्ता श्रीमती गणेशा बोपचे, श्रीमती ममता रहांगडाले, श्रीमती ममता मोहबे, श्रीमती दीपकुमारी, सहायिका श्रीमती फूलवंती पंचेश्वर, सम्पतिबाई, श्रीमती गंगा नाकूरते, किशोरी बालिका एवं ग्रामीण महिलाओ की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितियों के हस्ते सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती केशर भोयर द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं किशो़री बालिकाओं को ़प्रतिवर्ष सितम्बर माह में होने वाले राष्टीय पोषण माह एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वही आंगनवाड़ी कार्यकता श्रीमती ममता रहांगडाले ने अनाजो एवं प्रदार्थाे से मिलने वाले पोषण तत्वो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिसके प्श्चात चित्रकला, निबंध, नारे का हुआ आयोजन कर मुख्य अतिथि श्रीमती भोयर के हस्तकमलों से प्रतिभागी कुमारी गीत फूलबांधे, कु. साक्षी चित्रव, नीलम ढबाले सहित अन्य बालिकाओं को पुरस्कृत किया।