ब्रेकिंग न्यूज
जनपद सीतापुर
दबंगों का हौसला बुलंद दबंग औरत
नही दिया मकान मालिक को चाभी और न ही किया खाली
सीतापुर के नैमिशरणय में चक्र तीर्थ रोड के पास बना मकान जिस मालिक रीना जिसके पति का नाम ललित जिसका चक्र तीर्थ रोड पे बना है जो की दबंग महिला फूलमती पति मुन्ना कटियार और उसके लड़के विपिन कटियार और कपिल कटियार ये दबंग लोगो ने मिलके गरीब का घर कब्जा कर रखा है पुलिस लाख कोसीस के बाद भी घर तो खाली हो गया लेकिन गरीब मकान मालिक को अभी तक उसकी छत नसीब नही हो पाई मकान मालिक दर दर भटक रहे है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाईं कई बार मुख्य मंत्री पोर्टल पे शिकायत करने पे भी कार्यवाही जस की तस बनी हुई है बताया जाता है सालो कब्जा कर के बैठे दबंग महिला फूलमती पति मुन्ना कटियार
चाभी देने को तयार नहीं हो रही है अगर कोई पुलिस कर्मी जाता है तो उससे से भी भीड़ जाती है और बोलती है की में एक सरकारी औरत हु में नहीं चाभी दूंगी जिसको जो करना हो करो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है जहा एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी की सरकार हर कब्जा मुक्त अभियान चला रही है की हर गरीब को अपना घर मिले और वो भी कब्जा मुक्त हो जिसके लिए हर जिले के अधिकारी को भी बता दिया है की कोई दबंग हो अगर किसी गरीब का घर कब्जा करता है या जमीन हो या घर हो उसपे कठोर रूप से कार्यवाही कर उसको जेल भेज कर उसपे जो कार्यवाही हो वो करो उस दबंग औरत पर नहीं दिख रहा कोई मुख्य मंत्री जी का असर उसके और न ही दे रही मकान की चाभी गरीब परिवार लगा रहे है मुख्य मंत्री जी से गुहार मकान मालिक का कहना है की में न जाने कितनी बार प्राथना पत्र लिख कर दिया है और एस डीएम से भी कुछ दिन पहले हमने गुजारिश की थी उन्होंने भी नीमसार थाना को कार्यवाही करने के लिए बोला था लेकिन सारी कार्यवाही कागजों में दब कर रहे जाती है ओर कोई उचित कार्यवाही नही हो पाती है क्या इस में खेल खेला जा रहा है गरीब परिवार को इस बात की कोई जानकारी नहीं है गरीब परिवार दर दर भटकने को मजबूर नहीं मिल पा रहा है गरीब परिवार का अपना घर
नीमसार से राहुल तिवारी की रिपोर्ट