HomeMost Popularदबंगों द्वारा श्मशान कब्जाने की शिकायत करने पर दिव्यांग को दरोगा...

दबंगों द्वारा श्मशान कब्जाने की शिकायत करने पर दिव्यांग को दरोगा ने झूठे केस में फसाने की फोन कर धमकाया

दबंगों द्वारा श्मशान कब्जाने की शिकायत करने पर दिव्यांग को दरोगा ने झूठे केस में फसाने की फोन कर धमकाया

रिर्पोट,हरीश गंगवार

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में श्मशान भूमि पर कब्जा करने की नियत से पक्का निर्माण कर रहे। दो युवकों को गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति ने एतराज जताते हुए ,निर्माण करने पर आपत्ति कर दी है। जिस पर गांव दिव्यांग युवक का आरोप है,कि गांव का रोजगार सेवक श्मशान भूमि में निर्माण पर उसके द्वारा आपत्ति करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर पीड़ित दिव्यांग युवक ने एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सेडा निवासी दाताराम एक पैर से दिव्यांग हैं। पीड़ित दिव्यांग दाताराम ने एडीजी को एक शिकायत पत्र देकर वताया कि उसके गांव स्थित श्मशान भूमि पर गांव के धर्मपाल व नरेश पुत्रगण पोशाकी लाल ने गांव के रोजगार सेवक ओमवीर सिहँ की मदद से कब्जा करने की नियत से पक्का निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिस पर पीड़ित व ग्रामीणों के ऐतराज करने पर गांव के रोजगार सेवक पीड़ित दिव्यांग से झगड़े पर उतारु हो गया । जिसकी शिकायत पीड़ित ने देवरनियां पुलिस से की तो देवरनियां कोतवाली के हल्का न० चार में दरोगा तिलकराम ने उल्टे पीड़ित दिव्यांग को ही हडका कर झूंठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे डाली। वहीं पीड़ित दिव्यांग का आरोप है,कि गांव की श्मशान भूमि में लगी सोलर लाइट को भी उक्त लोगों ने चोरी कर लिया है। जिस पर पीड़ित दिव्यांग ने श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त कर उक्त सभी लोगों के खिलाफ कढी कानूनी कार्रवाई करने की मांग एडीजी से की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular