दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे चलाकर किया पथराव, लड़ाई में कई लोग घायल
जनपद बरेली शाही _ दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए एक घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर किया पथराव जिसमें कई लोग हुए घायल आधा घंटा चला दबंगों का तांडव परिजनों ने घर में घुसकर बचाई अपनी जान लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल सूचना पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक घर को घेर लिया पीड़ित ने खुद को बचाने के लिए दरवाजा बंद कर लिया तो दबंग दीवार कूदकर घर में घुस आए इस दौरान दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही खरपैल पर चढ़कर पथराव भी किया जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घटना का वीडियो वायरल हो गया इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है,
शाही थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी आबिद हुसैन का अपने ही रिश्तेदार ताहिर हुसैन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसी को लेकर आज दोनों पक्षों में फिर कहा सुनी हो गई जिसके बाद ताहिर हुसैन, वाजिद हुसैन और आरिफ हुसैन व अन्य लोगों ने आबिद के घर पर चढ़ाई कर दी इस दौरान हमलावरों ने लाठी-डंडों से एक महिला को जमकर पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि परिवार के अन्य लोगों ने खुद को बचाने के लिए घर के अंदर बंद कर लिया वायरल हुई वीडियो में आरोपी पहले तो दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं दरवाजा तोड़ने में नाकाम होने पर आरोपी दीवार के सहारे छत और खपरैल पर चढ आए लेंटर की छत से आए एक युवक ने डंडो से हमला कर दिया जबकि अन्य आरोपियों ने खपरैल पर खड़े होकर जमकर पथराव किया जिसमें कई लोग घायल हो गए उक्त पूरे मामले की वीडियो वायरल हो गई मौके पर पुलिस आने की सूचना पर आरोपी मौके से फरार हो गए इस मामले में पुलिस ने घायलों को मेडिकल करा कर कार्रवाई शुरू कर दी है, शाही थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया ने बताया दो पक्षों में आपस में जमीनी विवाद के कारण झगड़ा हो गया था घायलों का मेडिकल कराकर कार्रवाई की जा रही है आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट