दमखोदा ब्लाक के सात प्रधानों ने पंचायत सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप ।
डीएम से मिलकर ग्राम पंचायत सचिव को अपनी-अपनी पंचायतों सॆ हटाने की मांग।
देवरनियाँ। ब्लाक दमखोदा की सात ग्राम पंचायतों के प्रधान ग्राम पंचायत सचिव संजय सिंह के विरोध मे उतर आये हैं। प्रधानों ने पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पंचायतों से हटाने की मांग की है।
हाल ही मे हुए फेरबदल मे ब्लाक दमखोदा मे तैनात ग्राम पंचायत सचिवों की ग्राम पंचायतों को बदला गया है। ब्लाक मे तैनात ग्राम पंचायत सचिव संजय गंगवार को ग्राम पंचायत सिंधौरा,खजुरिया,मुरारपुर,ढकिया,गोपालपुर,मिन्तरपुर,मुसापुर उर्फ घाटगांव,डंडिया नगला,करनपुर दी गयी हैं। मगर इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने संजय गंगवार के भ्रष्टाचार को लेकर डीएम से मिले।
डीएम से मिलकर उक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमे आरोप लगाया गया है।कि पंचायत सचिव हमारे ऊपर गलत तरह से काम करने का दबाब बनाकर बिल वाउचर लगाकर धन अर्जित करना चाहता है। आरोप है,कि पंचायत सचिव बरेली मे रहता है।और ब्लाक मे चार साल से ज्यादा समय सर तैनात है। आरोप है,कि नवाबगंज की ग्राम पंचायत हाफिजगंज मे उक्त पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का मामला पंजीकृत हो चुका है।
प्रधानों ने उक्त पंचायत सचिव को अपनी ग्राम पंचायतों से हटाने की मांग की है। डीएम ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है।
डीएम से मिलने वाले ग्राम प्रधानों मे प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष डोरीलाल गंगवार, मान सिंह उमाकान्त,चन्द्रवती,तलविन्दर कौर,हरीश कुमार, सूरजपाल,यशपाल आदि शामिल रहे।
इधर ग्राम पंचायत सचिव संजय गंगवार ने अपने ऊपर लगे आरोपी को गलत बताया है।
“. पंचायत सचिव पर लगे आरोपों की जानकारी नहीं है,शिकायत आने ओर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
— अतुल यादव,बीपीओ दमखोदा ब्लाक ।
” मेरे ऊपर लगे आरोप गलत है, प्रधान झुंठे आरोप लगा रहे हैं। जो ग्राम पंचायत मिली है,उनका अभी मैने चार्ज ही नहीं लिया,तो भ्रष्टाचार कैसा?
—- संजय गंगवार, ग्राम पंचायत सचिव ।