HomeMost Popularदमखोदा ब्लाक मे युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन। बालीवाल...

दमखोदा ब्लाक मे युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन। बालीवाल मे मुंडिया जागीर की टीम रही अव्वल।

दमखोदा ब्लाक मे युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन।
बालीवाल मे मुंडिया जागीर की टीम रही अव्वल।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया । युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम डंडिया नगला मे हुआ।जिसमे प्रतिभाग कर विजय हासिल करने वाले खिलाडियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
ब्लाक व्यायाम टीचर प्रीति शर्मा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी,जिसमे बालीवाल मे मुंडिया जागीर की टीम विजय रही, जबकि कबड्डी मे डंडिया नगला की टीम जीती। इसके अलावा बालक वर्ग की पन्द्रह सौ मीटर दौड मे सिंतरा का आसिफ, बालिका वर्ग मे ठिरिया नथमल की गीता देवी प्रथम रही। जबकि आठ सौ मीटर दौड बालक वर्ग मे खिरनी का योगेन्द्र, बालिका वर्ग मे शिवबगरिया की वीनस अव्वल रही। चार सौ मीटर दौड बालक वर्ग मे देवरनिया का विक्की,बालिका वर्ग मे खिरना की जैनव अव्वल रही।दो सौ मीटर दौड बालक वर्ग मे खिरनी का शिवम,बालिका वर्ग मे खिरना की महरीन प्रथम रही। सौ मीटर दौड बालक वर्ग मे मुंडिया जागीर का मोहम्मद सलीम,बालिका वर्ग मे खिरना की जैनव प्रथम रहीं।तीन सौर मीटर दौड बालक वर्ग मे देवरनिया का मोहम्मद आयान,बालिका वर्ग मे ठिरिया नथमल की की पूजा देवी अव्वल रहीं।
इस मौके पर ब्लाक व्यायाम टीचर प्रीति शर्मा, स्काउड मास्टर अरविन्द गंगवार, एआरपी उवैस खान,संकुल‌ लीडर मनोज गंगवार,युवा कल्याण विभाग के सुहाद अली खान के अलावा अध्यापक पुष्पेन्द्र ,पंकज, अनन्त रस्तोगी,जितेन्द्र मोहन वर्मा, आयोध्या प्रसाद,विनोद, विजय पाल,रजनी,पुष्पा,अंकित कुमार आदि ने सहयोग रहा ।
फोटो— खेलकूद प्रतियोगिता मे विजय खिलाडी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular