लखनऊ दारोगा कुर्सी पर नहीं लेट कर सुनते हैं फरियाद।
पीड़ित फरियाद करे तो दरोगा देते हैं धमकी।
ऊपर बाले साहब बुल्डोजर चलाकर और अपराधियों के पैरों में गोलियां मार कर सरकार को खुश होने के लिये कर देते है मजबूर और यह जो नीचे की हकीकत है वह दब कर रह जाती है।
दरोगा जी का पीड़ित को धमकाते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
पीड़ित कह रहा अगर होगई कोई घटना तो कौन होगा जिम्मेदार, दरोगा जी बोले तुम्हारा बाप होगा जिम्मेदार।
दरोगा जी के बोल तुम्हारे बाप ने किया तुमको पैदा इसलिए वही होगा जिम्मेदार।
पीड़ित अपने केस पर पूछा तो दरोगा जी कहे तुम्हारे खिलाफ भी लिखूंगा 406 का मुकदमा।
अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह का वीडियो में दिख रहा है यह कारनामा।
दरोगा जी कार्रवाई करने के बजाए बना रहे पीड़ित पर दबाव – पीड़ित का आरोप।
मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह का वीडियो में दिख रहा कारनामा।।