HomeMost Popularदरोगा मोदी ने काटा लाईन मैन का चालान तो ...

दरोगा मोदी ने काटा लाईन मैन का चालान तो अंधेरे में रात गुज़ारनी पड़ गई पुलिस कर्मियों को चालान काटना पढ़ा महगा

अंधेरे में रात गुज़ारनी पड़ गई पुलिस कर्मियों को ।

दरोगा मोदी ने काटा बाइक का चालान तो गुस्साए लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिज़ली ।

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*

यूपी के बरेली में एक अजीब मामला सामने आया ।एक दरोगा ने लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया जिस पर गुस्साए लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिज़ली काट दी ।जिसके कारण हरदासपुर चौकी के पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र की हरदासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज बाइक का चैकिंग का अभियान चला रहे थे ।इसी बीच मे बरसेर सब स्टेशन के लाइनमैन पिंकी बाइक से गुज़र रहे थे ।बाइक को देखकर दरोगा ने लाइनमैन को रोक लिया और बाइक के कागज़ दिखाने को कहा ।जिस पर लाइनमैन ने दरोगा से कहा कि साहब इस समय बाइक के कागज़ नही है घर से लाकर दिखा दूंगा । दरोगा ने लाइनमैन के बात को नही सुना और बाइक का चालान कर दिया ।

बाइक का चालान होने पर लाइनमैन ने बिज़ली विभाग के अन्य कर्मचारियों को बुला लिया और पुलिस चौकी की बिज़ली काट दी ।
पुलिस कर्मियों ने लाइनमैन को समझाने में लग गए लेकिन लाइनमैन ने चौकी की बिज़ली नही जोड़ी ।
बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी में बिज़ली का कनेक्शन नही है और अवैध रूप से कटिया डालकर चौकी पर बिज़ली का उपयोग किया जा रहा है ।
बिज़ली विभाग वाले भी मामला पुलिस का होने के कारण कोई कार्यवाही नही करते है ।
वही चौकी की बिज़ली काटे जाने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular