#दर्दनाशक हादसा#
#मुरुम के गड्ढे में डूबे 3 बालक#
लामता थाना अंतर्गत ग्राम मोरिया में बैल चराने गए 3 बालको की दर्दनाक मृत्यु हो गई हादसे से ग्रामीण सकते में है जानकारी के मुताबिक कुछ ही समय मे मुरुम के उत्खनन के कारण लगभग 6 फिट का तालाब जैसा गड्ढा बन गया मुरुम के उत्खनन से फायदा कमाने वाले ने ये कभी नही सोचा होगा कि उनकी करनी का भुगतान 3 बालको की मृत्यु को अंजाम देगा और 3 घरों के चिराग उनकी करनी की बलि चढ़ जाएंगे ग्राम के उपसरपंच श्री मान कीर्ति पूरी ने बताया कि जहां आज मुरुम के उत्खनन ने तालाब का रूप ले लिया है वहां बड़ा मैदान था जहाँ हम क्रिकेट खेला करता थे जिसमे
आज इतना बड़ा हादसा हो गया साथ ही घटना की खबर सुनते ही पूर्व विधायक माननीय मधुभागत ग्राम मोरिया पहुंचे जहां मृतकों के परिवार जनों से मुलाकात कर दर्द बाटने का काम किया व परिवार जनों को आस्वासन दिया कि उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाने में हमेसा साथ रहूंगा अपने कथन में भगत जी ने बताया कि जो लोग भी उत्खनन में शामिल थे जिसके कारण आज इतना बड़ा हादसा हुआ उनपर उचित कार्यवाही की जाएगी विभागों को भी इस बात का जवाब देना होगा ।
घटना की जानकारी मिलते ही लामता थाना ti अरुण मर्सकोले अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ मर्ग कायम कर मृतको को पोस्टमार्टम के लिये लामता लाया गया है व आगे की कार्यवाही जारी है
लामता से गुलाबपाण्डे की रिपोर्ट