दलित की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे दबंग ।
पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत ।
देवरनियां। बहेडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित व्यक्ति ने एसडीएम बहेडी को शिकायत पत्र के जरिये शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है। कि उसकी जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करने की नियत से निर्माण कर रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जोखनपुर निवासी रोशन लाल पुत्र कुन्दन लाल ने शिकायत पत्र देकर एसडीएम बहेडी पारुल तरार को वताया कि उसकी मक्सूदन पुर मे कुछ जमीन है। जिस पर देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर डांडी के पूर्व प्रधान शफी अहमद व इरफान पुत्र शफी अहमद,नबी अहमद,आदि कब्जा करने की नियत से निर्माण कर रहे हैं। और जब उनसे निर्माण कार्य रोकने को कहा तो सभी आरोपी गाली गलौच कर मारपीट पर उतर आये । जिसकी शिकायत पीड़ित दलित व्यक्ति ने शिकायत पत्र के जरिये उक्त अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कर दबंगो के खिलाफ कढी कार्रवाई की मांग की है।
हरीश कुमार रिपोर्ट