दलित महिला लगा रही थाने के चक्कर नहीं लिखी गई तहरीर
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र रामकोट की घटना आशा बहू विमला देवी राजवंशी राधेलाल राजवंशी जिला अस्पताल से अपने काम कर 7,30 शाम 22/4/2022 को अपने घर जा रही थी तभी अचानक गांव के डेढ़ किलोमीटर पहले मोड़ पर गोपी यादव व सर्वेश गौतम दोनों ने विमला देवी को रोककर बातचीत की और कहा कि तुमको आज पता चल जाएगा विमला देवी ने कहा क्या समझ नहीं पाए इतने में अचानक गोपी यादव व सर्वेश विमला देवी का मुंह दाबकर अपने गन्ने के खेत में खींच ले गए बारी-बारी से बुरा काम किया और वीडियो बनाया विमला देवी चीख चिल्ला न सकी देर रात विमला देवी अपने घर पहुंची अपने पति से बताया सुबह 23 तारीख को रामकोट थाना पहुंचकर f.i.r. लिखाने के लिए गई लेकिन वहां f.i.r. नहीं लिखी गई योगी सरकार महिलाओं को लेकर बहुत ही शक्ति है लेकिन फिर भी रामकोट थाने में तहरीर नहीं लिखी गई इसका जवाब कौन देगा कानून के रखवाले इस हालात में महिलाएं क्या सरकारी सेवाओं में स्वच्छंद रूप से अपना काम कर पाएगी या यूं ही महिला पीड़ित रामकोट थाने के चक्कर लगाती रहेगी आज तारीख 26/4/ 2000 महिला इधर उधर भटक रही है एफ आई आर नहीं लिखी गई इसका कौन देगा जवाब पब्लिक सुरक्षा की जिम्मेदार अधिकारी कानून को खिलौना समझेंगे तो सुरक्षा कौन देगा
जेबीटी न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर