HomeMost Popularदलित महिला विमला देवी की नहीं लिखी गई एफ आई आर थाना...

दलित महिला विमला देवी की नहीं लिखी गई एफ आई आर थाना राम कोट जनपद सीतापुर..

दलित महिला विमला देवी की नहीं लिखी गई एफ आई आर थाना राम कोट जनपद सीतापुर

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के थाना रामकोट क्षेत्र अंतर्गत दलित महिला विमला देवी के साथ गोपी यादव पूर्व प्रधान तथा उनके साथी सर्वेश ने शाम 7:30 बजे गांव के डेढ़ किलोमीटर पहले मोड़ पर महिला के साथ गंदे काम को दिया अंजाम महिला अपने काम को निपटा कर जिला अस्पताल सीतापुर से घर आ रही थी तभी अचानक गोपी यादव निवासी बरगदिया उनके साथी सर्वेश दोनों ने विमला देवी को पकड़ लिया मुंह बंद कर पास के खेत में ले गए और किया गंदा काम धमकी देते हुए बताओगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा महिला रोती बिलखती रही घर पहुंची अपने पति से सारी जानकारी दी घटना 22/4/ 2022 की 23/4/2022 अप्रैल को पीड़िता थाना रामकोट मे एफ आई आर दर्ज कराने पहुंची f.i.r. नहीं लिखी गई

योगी सरकार के सख्त आदेश महिलाओं को क्या मायने रखते हैं कि लोगों को कानून का डर नहीं और दूसरा प्रश्न की महिला की एफ आई आर थाने में लिखी क्यों नहीं गई इसका कौन देगा जवाब थाने के अधिकारी क्या देंगे जवाब दोषी कौन है कानून का के रखवाले कुछ करना नहीं चाहते

महिला से कहते हैं पहले जांच करेंगे तब f.i.r. लिखेंगे 3 दिन से थाने के लगा रही चक्कर लगा रही महिला

रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह यूपी हेड जेबीटी न्यूज़ उत्तर प्रदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular