दलित युवक की शिकायत पर गौकशी की जांच कप्तान ने बहेडी सीओ को सौंपी ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवक द्वारा कुछ दिन पूर्व तीन लोगों पर क्षेत्र में गौकशी कराने का आरोप लगाकर एस एस पी वरेली से मामले की शिकायत की गयी थी। जिसमें युवक की शिकायत पर एस एस पी वरेली ने मामले की जांच सीओ बहेडी को सौंप दी है।
कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव कनमन में दलित युवक वीरवल द्वारा एक सपा नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ गौकशी कराने की शिकायत एस एस पी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से की गयी थी। जिस पर एस एस पी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दलित युवक वीरवल की शिकायत को गंभीरता से लेकर मामले की जांच बहेडी सीओ को सौंप दी है । वहीं जिसमें मामले से जुड़े सपा नेता समेत तीनों आरोपी भूमिगत हो गये हैं।
सांसद वरुण गांधी के निजी मीडिया प्रभारी ढाकन लाल गंगवार ने वताया कि कोतवाली क्षेत्र में गौकशी को पूर्णतया बन्द कराने को सांसद वरुण गांधी सूवे के पुलिस मुखिया को पूर्व में भी कयी पत्र लिख चुके हैं।और अव पुनः सांसद वरुण गांधी ने कनमन गांव समेत अन्य गांवों के गौकशी के मामले की जांच को पत्र लिखने की वात कही है।
उधर अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार ने भी दलित युवक द्वारा सपा नेता समेत अन्य तीन लोगों पर गौकशी की शिकायत को गंभीरता से जांच करने को उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।