*डीआरएम नागपुर को सौंपा गया ज्ञापन*
*दस दिन के अंदर ट्रेन का परिचालन नही हुआ तो होगा “रेल रोको आंदोलन”*
तिरोडी-सोमवार को “पठार संघर्ष समिति” की ओर से ‘विभागिय रेल प्रबंधक'(डीआरएम)नागपुर को इतवारी से तिरोड़ी तक लोकल ट्रेन का पुन: परिचालन कराये जाने बाबद ज्ञापन सौंपा गया.जिसमें 10 दिन के भीतर तिरोड़ी से ईतवारी(नागपुर) लोकल ट्रेन का पुर्व समयानुसार परिचालन नही किये जाने पर ज्ञापन के माध्यम से “रेल रोको आंदोलन” की चेतावनी भी दी गयी है।
ज्ञात हो की कोरोना काल के पुर्व मे तिरोड़ी से ईतवारी(नागपुर) लोकल ट्रेन का उचित समयानुसार आवागमन-परिचालन होता था,जिससे आम जनता,छात्र व व्यापारी लोगों को आवागमन हेतू काफी सुविधा होती थी और लोगों की समय के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होती थी जो की ट्रेन का सफर सबसे सुविधाजनक होता है,लेकिन कोरोना का कहर लगभग खत्म सा हो गया है,फिर भी तिरोड़ी से ईतवारी ट्रेन का पुन: परिचालन नही किया गया है,जिससे पठार क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित है.
विगत कुछ दिनो से तिरोड़ी से ईतवारी लोकल ट्रेन को पुन: चालू किये जाने के संबंध मे विभिन्न संघटनो के द्वारा मांग की गयी थी,कुछ जगह बंद का आव्हान भी किया गया,लेकिन आज दिनांक तक शासन-प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सुध नही ली.इसके पुर्व मे भी आज से लगभग 6 वर्ष पहले रेल्वे क्रॉसिंग मे नहर की पुलिया नही बनाने पर 3 घंटे तक महकेपार स्टेशन पर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया था,ठीक उसी तर्ज पर यदी 10 दिन के भीतर उक्त लोकल ट्रेन का परिचालन पुर्ववत अपने समयानुसार नही किया गया तो अपनी मांग को लेकर “पठार संघर्ष समिति” के बैनर तले हजारों लोगों के साथ पुन: एक बार “रेल रोको आंदोलन” किया जायेगा.
इनका कहना है।
हमारे द्वारा डीआरएम नागपुर को ज्ञापन सौंपा गया जिसके माध्यम से बताया गया की तिरोड़ी से इतवारी ट्रेन का पुनः संचालन 10 दिनों के अंदर में नही किया जाता है तो पठार संघर्ष समिति रेल रोको आंदोलन करेगी।
“दीपक पुष्पतोड़े”
संयोजक
पठार संघर्ष समिति
तिरोडी से अमित जैन की खबर