HomeMost Popularदहेज के खातिर विवाहिता को घर से निकाला,जेठ-ननदोई ने की छेड़छाड़। सात...

दहेज के खातिर विवाहिता को घर से निकाला,जेठ-ननदोई ने की छेड़छाड़। सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।

दहेज के खातिर विवाहिता को घर से निकाला,जेठ-ननदोई ने की छेड़छाड़।
सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।

देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने दहेज के रुप मे पांच लाख रुपये न देने पर प्रताड़ित कर कघर से निकाल दिया। विवाहिता के जेठ व ननदोई ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित महिला की तहरीर पर एस एस पी के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित महिला का आरोप है,कि उसके ससुराली उससे दहेज मे पांच लाख रुपये की मांग करते थे।और न देने पर तरह-तरह से प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया।इस बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया‌। विवाहिता का आरोप है,कि एक दिन जब वह अपने मायके थी।तभी उसका जेठ व ननदोई उसके घर आये,और उसके साथ छेड़छाड़ की,उसकी मां ने उसे बचाया।
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति शाहरुख खान कुरैशी समेत नजमा,मैना,नेहा,समरीन,बसीम,रफीक कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular