दहेज के खातिर विवाहिता को घर से निकाला,
पति सहित पाँच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।
देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र के गांव खाता की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने दहेज मे बुलट मोटर साईकिल , दो लाख रुपये न देने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर एस एस पी के आदेश पर पति राजू सहित पाँच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित महिला का आरोप है,कि उसके ससुराली उससे दहेज मे एक बुलट मोटर साईकिल व दो लाख रुपये की मांग करते थे।दहेज न देने पर मानसिक रूप से तरह-तरह के ताने मार कर प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता विनीता देवी का आरोप है,कि मुझे मेरे पति,देवर,नन्द,ससुर,व जेठ ने एक राय हो कर मार पीट कर घर से निकाल दिया,तब से मै अपने मायके में रह रही हूँ।
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति राजू पुत्र चन्द्रसेन समेत जेठ बब्लू पुत्र चन्द्रसेन ,देवर शेर सिहँ पुत्र चन्द्रसेन ,नन्द स्वाती पुत्री चन्द्रसेन ,ससुर चन्द्रसेन पुत्र झुन्डेराम निवासी धर्मपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।