*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*दहेज को लेकर पति ने पत्नी को घर से निकाला,एसएसपी को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*
खबर जिला बरेली से है जहां तुलसी नगर थाना बारादरी बरेली की रहने वाली मेहनाज खान की पुत्री निशा खान की शादी सन 2018 में दानिश पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला एजाजनगर घोटिया थाना बारादरी बरेली में हुई थी पत्नी निशा खान ने अपने पति व ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति दानिश वह ससुराल के लोग आए दिन दहेज को लेकर मारपीट करते हैं जब पत्नी निशा से दहेज के बारे में जब बात होती थी तो निशा कोई जवाब नहीं देती निशा के ना बोलने पर पति दानिश में मारपीट कर अपने पत्नी व बच्चों को घर से निकाल दिया पत्नी निशा अपनी मां के घर चली गई जाने के बाद पति दानिश ब उसका भाई शाहरुख और उसका चचेरा भाई विक्की सलमान 4-5 अज्ञात लोगों के साथ मेहनाज के घर में घुस आए और पत्नी निशा कि माँ और बच्चों के साथ मारपीट की जब चीख-पुकार हुई तो आस-पड़ोस के लोग भी आ गए ब दानिश व उसके साथी भाग निकले और धमकी देते हुए कहा कि अगर कहीं भी मेरी शिकायत या रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा वही पत्नी निशा और उसकी मां एसएसपी ऑफिस आ कर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।