दहेज में वुलट मोटरसाइकिल न देने पर तोड़ा रिश्ता ।
:- देवरनियां पुलिस से न्याय न मिलने पर पीडित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार ।
रिर्पोट,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली क्षेत्र के ही दूसरे गांव के एक युवक व उसके परिजनों के खिलाफ मुख्यमंत्री से दहेज के लिये रिश्ता तोड़कर अव शादी न करने की शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री से की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से शिकायत की है। जिसमें महिला का आरोप है, कि कोतवाली क्षेत्र के ही गांव कनमन निवासी युवक शिवलाल के पुत्र ओमपाल के साथ दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी व हिन्दू धर्म की संस्कृति के अनुसार एक वर्ष पूर्व रिश्ता तय हुआ था। जिसमें महिला का आरोप है कि उसने रिश्ता करते समय युवक ओमपाल को 51000 हजार रुपये नकद व सोने की चेन,अंगूठी समेत अन्य दो लाख रुपये का कीमती सामान भी दिया था। जिसमें दोनों पक्षों की रजामंदी से जून 2022 में शादी होना तय हुआ था। लेकिन शादी का समय नजदीक आते ही युवक ओमपाल व उसके परिजन पीड़ित महिला के घर गये और शादी के दहेज में वुलट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। वहीं पीड़ित महिला ने वुलट मोटरसाइकिल की कीमत पता वताया कि उक्त मोटरसाइकिल की कीमत तीन लाख रुपये है। जिसे दहेज में देने की हमारी हैसियत नहीं है। जिस पर युवक ओमपाल व उसके पिता शिवलाल ने वुलट मोटरसाइकिल दहेज में न मिलने पर शादी से साफ इंकार कर दिया । पीडित महिला ने वताया कि रिश्तेदारों व समाज के लोगों के साथ भी उसने मामले के समाधान को पंचायत की लेकिन कोई हल नहीं हुआ। जिस पर पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को युवक ओमपाल पुत्र शिवलाल व पिता शिवलाल पुत्र मुन्ना लाल मां सोना के खिलाफ शिकायत पत्र भेजकर मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है,कि इससे पूर्व में वह देवरनियां पुलिस से भी मामले की शिकायत कर चुकी है,लेकिन देवरनियां पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।