खुद भी आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के सामने कून्दा
दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियों के चलते एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर कूद गया, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसका हाथ धड़ से अलग हो गया और पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है। आरोपी का इलाज जबलपुर में जारी है वहीं पुलिस ने आरोपी पर हत्या सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हिंडोरिया के वार्ड क्रमांक 7 निवासी मोहसिन खान 30 वर्ष का विवाह 3 वर्ष पूर्व दमोह की पठानी मोहल्ला निवासी तोफिर बेगम के साथ हुआ था और उनका 2 वर्ष का बच्चा भी है। विवाह के बाद से ही पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था और मंगलवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से चला गया।
आत्महत्या करने कूंदा ट्रैक पर
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया और बांदकपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर कूद गया और एक ट्रेन की चपेट में आने से उसका हाथ धड़ से अलग हो गया ।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं आरोपी के पास से 4 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। दूसरी और हत्या मामले की जानकारी मिलने पर मृतिका के परिजन हिंडोरिया पहुंचे और मृतिका के पिता के बयानों पर पुलिस ने आरोपी पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना के पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पत्नी को बता रहा जिद्दी
घटना को अंजाम देने वाला आरोपी खुद को अपनी पत्नी की जिद से परेशान बता रहा है उसका कहना है कि शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी की जिद से परेशान था और वह उसकी कोई भी बात नहीं मानती थी जिसके चलते वह परेशान हो गया और उसके द्वारा यह कदम उठाया गया।
आत्महत्या के पहले ली सेल्फी
आरोपी युवक द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद सुसाइड नोट लिखकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में भी कई लोगों को शेयर किया, जिसमें उसने अपने दांपत्य जीवन की परेशानियों को बताया है अपने 2 वर्षीय पुत्र को अपने साढू भाई को देने की बात भी उस में लिखी गई है। वही आत्महत्या के पहले भी युवक द्वारा सेल्फी खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई। पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए शव को उसके मायके पक्ष को सौंप दिया है जहां दमोह में उसका अंतिम संस्कार किया गया।