HomeMost Popularदादी का अंतिम संस्कार कराने गए युवक की राम गंगा में डूब...

दादी का अंतिम संस्कार कराने गए युवक की राम गंगा में डूब कर हुई मौत, घर में मचा कोहराम

दादी का अंतिम संस्कार कराने गए युवक की राम गंगा में डूब कर हुई मौत, घर में मचा कोहराम

जनपद बरेली _ दादी का अंतिम संस्कार कराने गए जगतपुर निवासी 28 वर्षीय प्रताप की राम गंगा में डूब कर मौत हो गई एक ही दिन में दो मौतें होने से परिवार में कोहराम मच गया मौसेरे भाई भगवान दास ने बताया कि प्रताप की दादी रामदेई का रविवार को निधन हो गया था वे लोग चौबारी राम गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार करने गए थे अपराहन करीब 3 बजे अंतिम संस्कार के बाद नहाने के दौरान प्रताप गंगा में डूबने लगे यह देखकर उन लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक प्रताप डूब गए वही नाव चला रहे कुछ लोगों ने युवक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी गहरे पानी में चले जाने के चलते प्रताप को खोजने में वक्त लगा, जब वह मिला तो उसकी मौत हो चुकी थी, मृतक प्रताप की मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया एक ही परिवार में हुई दो मौतें,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular