विजय निरंकारी सागर अफसरों ने दी दबिश कई अहाते बंद कराए
———————————-
सागर में सख्त अफसर सीपी सावले
———————————-
शहर और गांव की सरकार चुनने का बिगुल बजते ही जिले में शांति रहे और किसी प्रकार की ला-इन आर्डर ना गड़बड़ आए इसके मद्देनजर जिले के अफसरों ने सड़कों पर निकलकर अवैध रूप से संचालित अहाते को बंद कराया ! अपनी सख्त कार और प्रणाली के लिए पहचाने जाने वाले सहायक आयुक्त आबकारी सीपी साहब ले और कलेक्टर दीपक आर्य ने सिविल लाइन, मकरोनिया,कटरा, जवाहरगंज, बड़ा बाजार, गुजराती बाजार क्षेत्रों में अहातों के रूप में संचालित होटल , रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर दबिश दी एवं ऐंसे अवैध रूप से मदिरापान करा रहे अहातों को बंद कराया गया!इस कार्यवाही की श्रंखला में उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। गौरतलब है त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की घोषणा होते हर विभाग के अफसर अपने अपने क्षेत्र में सजग हैं !
दारू की बिक्री पर पाबंद अफसरों ने कराए आहते बंद
RELATED ARTICLES