श्री कावड मंदिर दिल्ली 53 मे हुआ खाटू श्याम का भव्य जागरण __ 07 जनवरी को प्रसिद्ध कथा वाचक श्री मुरली धर जी महाराज द्वारा एम टी एन एल ग्राउंड दिल्ली मे आयोजित होगी राम कथा जिसका सीधा प्रसारण संस्कार टीवी किया जायेगा “””””””””””रिपोर्ट संदीप तिवारी “””””””””””””””””””””””””” कावड मंदिर यमुना विहार 53 परिशर मे आज शाम 7 बजे से कलयुग के राजा सीश के दानी अवतार श्री खाटू श्याम का भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमे कावड मंदिर के मुख्य पुजारी नीरज शर्मा जी और उनकी धर्म पत्नी द्वारा बाबा श्याम की अलख जोत को घी की आहुति देकर प्रज्जवलित किया गया उप प्रमुख पुजारी आचार्य संदीप जी द्वारा गणेश बन्दना कराई गई इसके पश्चात मंदिर प्रांगण मे मंदिर के प्रधान रतन लाल गर्ग सहित मंदिर कमेटी के उप प्रमुख कृष्ण गर्ग, प्रेम जी गोयल मुकेश कशयप जी ने अलख ज्योति मे धी मेवे की आहूदि प्रदान की ईधर ज्यों ज्यों ज्योति की लो बढ़ रही थी उधर सुगम भजनों से बाबा को भजनों की भक्ति रूपी कला से सभी रिझाने लगे हजारो की संख्या मे भक्तो की उपस्थिति से मंदिर परिसर ठसा ठस भरा हुआ था भक्त संगीत की धुन मे झूम रहे थे खाटू श्याम की जय से पूरा मंदिर गुज रहा था इसके बाद खाटू श्याम जी की आरती उतारी गई भजन के साथ भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी उत्तम रही साथ ही हमारे सम्बाद दादा से इसी बीच मंदिर प्रमुख पुजारी ने चर्चा के दोरान बताया की काबड़ मंदिर सेवा समिति की और से 07 जनवरी को प्रसिद्ध कथा वाचक श्री मुरली धर जी महाराज द्वारा एम टी एन एल ग्राउंड दिल्ली मे आयोजित होगी जिसका सीधा प्रसारण संस्कार टीवी पर भी देखा जा सकता है आपके माध्यम से समूचे भारत बर्ष के लोगो को कथा प्रांगण मे उपस्थित दे कर रामकथा सुनने को आमन्त्रित करता हूँ
दिल्ली मे 07 जनवरी से मुरली धर जी की रामकथा का होगा आयोजन
RELATED ARTICLES