HomeMost Popular*दिव्यांग सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर तथा निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन विशाल...

*दिव्यांग सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर तथा निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन विशाल राउत घोंगल*

*दिव्यांग सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर तथा निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन – विशाल राउत खोंगल*
*लांजी:-* इंटरनेशनल रीजन-9 डिप्टी डायरेक्टर एवं चेयरमैन लांजी श्री विशाल राउत खोंगल ने बताया की दिनांक 21/5 /2022 दिन शनिवार समय प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा स्थान भानेगांव के ग्राम स्वराज भवन में दिव्यांग सम्मेलन एवं निशुल्क डॉक्टरों की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर तथा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम दिव्यांगजन कल्याण संघ भानेगांव एवं महावीर इंटरनेशनल लांजी एवं प्रगतिशील कुनबी समाज मंडल भानेगांव एवं ग्राम पंचायत भनेगांव के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में दिव्यांगजन की सेवा के लिए भानेगांव स्थित दिव्यांगजन कल्याण संघ भानेगांव के द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है इस सेवा कार्य के 4 वर्ष पूर्ण होने पर समिति का शपथ ग्रहण समारोह एवं पूरे क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों, महिला, पुरुषों का एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 11:00 दिव्यांगजन कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम होंगा पश्चात स्वास्थ्य शिविर निरंतर कार्यक्रम प्रारंभ चलते रहेगा उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री तिलोकचंद कोचर जी ,प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय दिव्यांग विकलांग जन चेतना परिषद ,श्री संतोष पुजारी जी रायपुर वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती विभा अवस्थी जी सदस्य पीएसी रेल बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली,श्री डॉक्टर जे,पी, सुनेरी जी समाजसेवी, श्री झंकार किरनापुरे जी समाजसेवी, श्रीमती प्रमिला बाई देवीचरण ठाकरे जी संरक्षक दिव्यांगजन कल्याण संघ भानेगांव एवं श्री हितेश अजीत जी अध्यक्ष अपना परिवार संस्था,श्री तन्मय मिश्रा अध्यक्ष दिव्यांगजन कल्याण संघ एवं श्री राम ठाकरे सरपंच ग्राम पंचायत भानेगांव एवं अन्य समाज के वरिष्ठ नागरिक बुद्धिजीवी की उपस्थिति में आप सभी समाज सेवक की उपस्थिति में शपथ ग्रहण आयोजन किया जाएगा।आयोजन का उद्देश्य इन दिव्यांग जनों को लेकर इनके उत्थान इनके प्रगति और शिक्षा स्वास्थ्य के विषय पर इनकी जागरूकता में सहयोगी बनकर हमें इनके साथ खड़े रहना है। दिव्यांगजन कल्याण संघ भानेगांव के चेयरमैन तन्मय मिश्रा एवं समस्त पदाधिकारी जो विगत कई वर्षों से क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं आप सभी लोग दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए हर संभव मदद प्रयास जो संभव हो उसे करने में शत शत लगे हुए हैं हमें भी इनकी शक्ति बनकर इनके साथ खड़े रहना है। संस्था के न्याय उचित जो कार्य किए जा रहे हैं हमें ने पूर्ण मदद करनी चाहिए।
इस अवसर पर दिव्यांगजन कल्याण संघ और महावीर इंटरनेशनल लांजी सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर श्री डॉक्टर राजेंद्र वैद्य एमडी मेडिसिन हृदय रोग विशेषज्ञ मधुमेह रोग विशेषज्ञ एवं क्रिटिकल केयर के द्वारा इन दिव्यांगजन बच्चों की एवं अन्य वरिष्ठ क्षेत्र के नागरिक, महिला पुरुष सभी की जांच की जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार जिन्हें आवश्यक हो उनकी ईसीजी की जांच निशुल्क बीपी शुगर एवं आवश्यक दवाइयां उन्हें निशुल्क दी जाएगी और ऐसे मरीज जिनकी बहुत पुरानी फाइल हो और वह जांच कराने में रुटीन चेकअप नहीं करा पाते हैं हम उनसे भी निवेदन करेंगे कि वह अपनी पुरानी रिपोर्ट लेकर डॉक्टर साहब से जांच करवाएं और मार्गदर्शन प्राप्त करें,साथ ही निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें संस्था के प्रशिक्षक डॉ के द्वारा उनकी आंखों की जांच एवं उनके स्वास्थ्य की जांच निशुल्क बीपी शुगर तथा संबंधित रोगों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं जिन जो व्यक्ति मोतियाबिंद से ग्रसित होंगे बच्चे महिला पुरुष उन्हें ऑपरेशन संस्था के माध्यम से सारी व्यवस्था संस्था के द्वारा कराई जाएगी और निशुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही ऑपरेशन के पश्चात वृद्धजन बुजुर्ग वरिष्ठ जनों की निशुल्क आंखों की जांच श्री इंद्रकुमार राजा भूते संचालक भूते आई केयर क्लिनिक भानेगांव मैं निशुल्क रूप से सारी सेवाएं दी जाएगी यह कार्य महावीर इंटरनेशनल लांजी के द्वारा स्वास्थ्य को लेकर विगत कई वर्षों से पूरे क्षेत्र में है प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले वरिष्ठ जन आर्थिक रूप से कमजोर और समय के अभाव में इलाज नहीं कराने के कारण जिनकी आंखों में समस्या हो इस कार्य में पूर्ण सहयोग आज भी करेगी और आने वाले समय में यह सतत प्रयास होगा कि पूरे क्षेत्र से अंधत्व की बीमारी का निवारण करें जिन्हें समस्या से ग्रसित हो उन्हें पूर्ण सहयोग करने के लिए महावीर इंटरनेशनल प्रतिबद्ध है और यह सेवा कार निरंतर चलती रहेगा यह कार्य कभी नहीं रुकेगा। मैं स्वयं विशाल राउत खोंगल आप सभी से निवेदन करता हूं इस क्षेत्र के ऐसे वरिष्ठ बुद्धिजीवी वर्ग से तथा ग्रामीण अंचलों में निवासरत दिव्यांग बच्चों, पुरष महिला इस सहयोग कार्यक्रम में आप सब की उपस्थिति की अपील करता हूं आप सभी लोग उपस्थित होकर स्वास्थ्य का लाभ लें और जो आवश्यक मदद जो कार्य महावीर इंटरनेशनल के द्वारा संभव होगा वह करने में पूर्ण आपका सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील महावीर इंटरनेशनल लांजी के सभी सदस्य और दिव्यांगजन कल्याण संघ भानेगांव के सभी पदाधिकारी और सदस्य आप सभी से उपस्थिति का आग्रह करती है कि आप इस सेवा का लाभ ले।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular