दिव्यांशु पटेल को मिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त का चार्ज
लखनऊ उन्नाव _ सीडीओ पद पर रहने के साथ ही दिव्यांशु पटेल शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया है। बताया जा रहा है 2017 बैच के IAS अफसरों में दिव्यांशु पटेल पर भरोसा जताया है और उन्हें प्रमोशन दिया है। उन्नाव में विकास विभाग में लापरवाह कर्मचारियों पर CDO कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। उन्नाव में सरकार की नीतियों के अनुसार काम करने वाले 2017 बैच के डायरेक्ट आईएएस CDO दिव्यांशु पटेल पर सरकार ने भरोसा जताया है। बीती रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया है। उन्नाव में अब वह अपने पद सीडीओ के साथ साथ प्राधिकरण का कार्यभार भी देखेंगे। उन्नाव में तालाबो के हालात बेहद खराब है, उनको संवारने सुधारने का जिम्मा सीडीओ ने उठाया। धार्मिक स्थलों के पास बने करीब पचास तालाबो का सुन्दरीकरण का कार्य शुरू कराया है। यह तालाब अब तक जंगलों में तब्दील थे। रंगरोगन के बाद यहां के तालाब अलग दिखेंगे।
लखनऊ उन्नाव से वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन तिवारी की रिपोर्ट