आव्हान
दुनिया की सबसे बड़ी महानतम जंयती 132 वी ———————–बाबा साहेब*- -डा.अम्बेडकर
अमर रहे
अमर रहे
🙏🙏🙏🙏🙏 ———————————
चलो भीम सैनिकों महू(डा.अम्बेडकर नगर) 14अप्रेल 2023
– हम नहीं डरते संघर्ष करने में
निकलो अपने मकानों से – जंग लड़ो हुक्मरानों से
जो घर से बाहर नहीं आते है –
वो गुलामों की मौत मर जाते है
जिसमे लड़ने की धुन नहीं
– वो बाबा साहब का असली खून नही
जब दलित, शोषित जागेगा
– तब मनुवादी भागेगा
, बचाना है संविधान को- बाबा साहब के सम्मान को
नफरत नहीं हम प्यार मांगते
हम अपना अधिकार मांगते
जोर, जुल्म, सितम की टक्कर में
संघर्ष हमारा नारा है। हम बहुजन अंबेडकरवादी हैं – संघर्षों के आदी हैं।
सुरेन्द्र गजभियेे वरिष्ठ उपाध्यक्ष
डा.अम्बेडकर जन्मोत्सव
समिती महू (इन्दौर)