*दुराचार के आरोप में और सहयोग करने में तिरोडी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*
तिरोडी- दुराचार के मामले में तिरोड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी अनुसार शादीशुदा 30 साल बढ़पानी निवासी युवती के पति ने चौकी महकेपार थाना तिरोडी मे लिखित आवेदन दिया गया जिसमें आरोपी योगेश कोटेकर द्वारा बलात्कार करने व राहुल बिझाड़े द्वारा आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया है इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2022 के दोपहर करीबन 12:00 बजे मैं मोहल्ले में राहुल बिझाड़े के घर उसकी पत्नी शुभांगी बिझाड़े से मिलने गई जब उसके घर पहुंची तो वहां मुझे राहुल बिझाड़े मिला मैंने उससे पूछा कि शुभांगी कहां है तो उसने मुझे बोला कि रूम में है मैं शुभांगी के रूम में पहुंची तो कमरे में योगेश कोटेकर 31 साल निवासी महकेपार पहले से दरवाजे के पीछे छुपा था जैसे ही मैं कमरे के अंदर पहुंची तो राहुल बिंझाडे ने कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया उसके बाद योगेश कोटेकर ने मेरे साथ उस कमरे के अंदर जबरदस्ती बलात्कार किया मैं शादीशुदा हूं मैंने शर्म लज्जा वह बदनामी के कारण घटना के संबंध में किसी को नहीं बताया इसी बात का फायदा उठाकर योगेश कोटेकर दिनांक 26 अगस्त 2022 को सुबह 11:00 बजे मुझे अकेला देखकर मेरे घर आया और मुझे बदनाम कर देने की धमकी देकर दोबारा मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया तो मैंने उसी दिन शाम मेरे पति को घर आने पर सारी बात बतायी योगेश कोटेकर जानता है कि मैं हरिजन समाज की महिला हूं यह जानते हुए भी उसने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ 376(2) (n), 342,450, IPC, 3(2) (V) SC ST act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया एवं न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर