HomeMost Popularदुल्हन बनने के पहले ससुराल को लूट के गई दुल्हन

दुल्हन बनने के पहले ससुराल को लूट के गई दुल्हन

विजय निरंकारी, सागर।

लुटेरी दुल्हन का मामला एक बार फिर सामने आया है सबने ये सुना  होगा कि शादी के बाद सब कुश लूट ले ले गई दुल्हन परंतु इस बार मामला नया है शादी के 1 दिन पहले ही दुल्हन ने पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया

बीना के खिमलासा थाना अंतर्गत मुहासा गांव में शादी के एक दिन पहले भोजन में नशीला पदार्थ डाल सोना और पैसा लेकर दुलहन बनने आई भागी युवती। दरअसल आपने लुटेरी दुल्हन के किस्से तो कई सुने होंगे लेकिन शादी के एक दिन पहले ही परिवार के सदस्यों के लिए खाना में नशीला पदार्थ खिलाकर पैसे और जेवरात ले भागी युवती

खिमलासा थाना अंतर्गत मुहासा ग्राम के रम्मा सेन बेटे की शादी के लिए इनायतपुर निवासी राजू पटेल ने उड़ीसा निवासी एक युवती से उसके परिवार को पैसे देकर शादी करवाने की बात तय हुई थी। वहीं बीना से लड़की को लेकर वह अपने गांव पहुंच गये और दूसरे दिन शादी होना थी, लेकिन एक दिन पहले रात में ही लड़की ने चावल बनाया और उसमें नशीला प्रदार्थ डाल दी जिससे सभी बेहोश हो गये।इसके बाद युवती घर में रखे पैसे व कुछ जेवरात लेकर भाग गई। परिवार के चार सदस्य रम्मा सेन पिता दयाराम सेन 50 वर्ष, मीरा सेन 48 वर्ष, विक्की 13 वर्ष और मोनिका 17 वर्ष शासकीय अस्पताल में भर्ती है। खिमलासा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर का कहना है परिवार के सदस्य अभी बेहोशी की हालत में है। स्वस्थ्य होने के बाद बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular