HomeMost Popularदेखे कैसे की  प्रेमी प्रेमिका ने आर्य समाज मंदिर में एक दूसरे...

देखे कैसे की  प्रेमी प्रेमिका ने आर्य समाज मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर  रचाई शादी   

 प्रेमी प्रेमिका ने आर्य समाज मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर  रचाई शादी   

क्योलडिया       थाना के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने प्रेमी द्वारा शादी से इंकार पर थाना में जमकर हंगामा किया। किशोरी ने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। लेकिन जब उसके प्रेमी ने शादी से इंकार किया तो किशोरी ने उसके विरुद्ध 36 घंटा पूर्व मुकदमा दर्ज कराने को थाना में  शिकायती  दे दिया। जिसके बाद प्रेमी और उसके परिजन समेत तमाम लोग नाराज किशोरी को मनाने में जुट गये। प्रेमी  ने शादी की हामी कर देने के बाद नाराज किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों ने आपसी समझौता हो गया है। दोनों पक्ष शादी को राजी हो गए हैं। प्रेमी प्रेमिका ने क्यों लड़िया के आर्य समाज मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर शादी कर ली प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर को वापस लेकर कार्रवाई करने से मना किया इधर अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया खबर के असर से प्रेमी के परिजनों में हड़कंप मच गया कार्रवाई से बचने के लिए सुबह से ही थाने में जमे बैठे रहे और थाने आकर शादी हामी भर ली  दोनों पति पत्नी कोर्ट की कानूनी प्रक्रिया भी कोर्ट मैरिज कर करेंगे समझोता नामा में लिखा गया इस संबंध थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह से बात हुई तो बताया कि दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई है  

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular