ग्राम सभा सहसापुर प्रधान के द्वारा चडा भ्रष्टाचार का शिकार
जानकारी सूत्रों के अनुसार आपको बताते चले सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा ग्राम पंचायत सहसापुर पूर्व प्रधान विकास कार्य के बाद कोई विकास कार्य नहीं किया गया यह ग्राम पंचायत 6 वर्ष पहले मॉडल ग्राम पंचायत अलग होकर शाहपुर ग्राम पंचायतों बनी लेकिन इसके पहले रिचा शुक्ला को ग्राम पंचायत की जनता ने मौका दिया इन्होंने जनता को आईना दिखाने के अलावा अपनी की अलमारी भरने का काम किया उसके बाद जनता ने राज किशोर राठौर को मौका दिया वह ठीक कोई रिचा शुक्ला से कम नहीं निकले मिश्रिख विकासखंड के अधिकारियों के पास सभी जानकारियां होते हुए आंख और कान बंद कर विकास कार्य करवाते रहे जिसका परिणाम सिर्फ जनता को धोखा देकर कागज की फाइलों में विकास होकर समिट गया पेयजल पानी की स्थिति बद से बदतर जैसा कि आपको कैमरे के माध्यम से पानी की व्यवस्था दिखाई जा रही है कोई सुनने वाला नहीं
ग्राम पंचायत विकासखंड के चंद कदमों की दूरी पर है ईडियो पंचायत मिश्रिख नहीं दे रहे ध्यान खडँजा पर चलने को रास्ता नही दो फिट कीचड़ का अम्बार लगा हुआ है गन्दा जल भराव है गन्दे जल की वजह से गाँव के गरीब लोग नित नई बीमारी का सामना कर रहे है सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ग्राम पँचायत के विकास के लिये करोडो रुपये दिये सहसापुर विकास के नाम जनता अपने कर्मों पर रो रही सरकार को चाहिए ऐसे भ्रष्ट प्रधानो की जाँच करके इनकी चल अचल सम्पत्ति को जप्त करके सीधे जेल का रास्ता दिखाना चाहिए
मिश्रिख ब्लाक कई ग्राम पंचायतों का हाल बस से बदतर है जिलाधिकारी सीतापुर एक बार मिश्रिख ब्लाक के ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण कर ले विकास कार्यों की जानकारी हो जाएगी किस तारा विकास की गंगा भ्रष्टाचार की गंगा कोई कब बहाने में कसर नहीं छोड़ी
*जेबीटी न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला के साथ अनूप शुक्ला की रिपोर्ट*