HomeMost Popularदेखे कैसे लूटते है विजली विभाग .विद्युतकर्मी कैसे करते है अपनी ...

देखे कैसे लूटते है विजली विभाग .विद्युतकर्मी कैसे करते है अपनी मनमानी व अवैध वसूली की कोशिश का वीडियो वायरल*

*बुलंदशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान खुर्जा*

*स्लग*

*विद्युतकर्मी की मनमानी व अवैध वसूली की कोशिश का वीडियो वायरल*

*एंकर*

खुर्जा क्षेत्र के गांव सुरजावली में विभाग के नाम पर गांव में अवैध उगाही के लिए पहुंचा था युवक।
अपने आपको विजली विभाग की जी एम बता रहा है

मीटर लगाने के नाम पर एक हजार रुपए की अवैध वसूली का विद्युतकर्मी पर आरोप।

ग्रामीणों ने विद्युतकर्मी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल।

बुलंदशहर की खुर्जा तहसील के गांव सुरजावली की बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
सूत्रो के अनुसार बताया जाता है कि एक व्यक्ति अपने घर का कनेक्शन कराने सचिन नाम के व्यक्ति के पास गया विडियो बना रहे व्यक्ति ने पूछा हमारा विल एक हजार चालीश है तो क्या हो सकता है ज़ीएम सचिन ने कहा जैसा हम चाहे वैसा कर सकते इस 500 रू० हर विल पर लेते है और इसमे किसी का रोल नही यह सव हमारा है हम जितने चाहे उतने बड़ा सकते है अव देखना यह है इस खबर से विजली विभाग कितनी कार्यवाही करता है क्या जनता को मिलेगा योगी सरकार मे न्याये या जनता भुगती रहेगी विजली विभाग की मनमानी एक तरफ योगी सरकार जनता को घर विजली पहुचाने का काम कर .रही है तो वही दूसरी तरफ विजली विभाग के क्रमचारी जनता को लूटने मे लगे है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular