आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल में बच्चों द्वारा भारत की आकृति में सुन्दर श्रृंखला वनाकर फहराया तिरंगा ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र के ह्ल्का न० पाँच की शेरगढ़ ब्लाक के गांव इटौआ स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल में बच्चों द्वारा भारत के नक्शे की आकृति में सुन्दर श्रृंखला बनाकर व तिरंगा हाथों में लेकर राष्ट्र गान,राष्ट्र ध्वज गीत व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सुन्दर झांकी प्रस्तुत कर आजादी के अमृत महोत्सव को शान व सुन्दरता के साथ मनाया गया । वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा इस मौके पर तिरंगा झंडा फहराकर सैल्यूट भी किया गया वहीं शिक्षकों द्वारा बच्चों इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के वारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जयप्रकाश पटेल, उपेन्द्र पाल,देवेश गंगवार,चैतन्य प्रकाश,अरविन्द कुमार, वी.पी सिंह,सरिता ,पूनम,मो.शाकिर आदि के निदर्शन में कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी ।