देवरनियाँ पुलिस ने एक माह पूर्व अपरहत हुई किशोरी को किया बरामद भेजा महिला थाने।
देवरनिया । एक माह पूर्व अपहृत हुई एक छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है।अधिकारियो को सांसद ने भी लिखा था पत्र।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया ।कोतवाली के एक गांव की रहने वाली एक नबालिग छात्रा बहेडी के एक स्कूल मेकक्षा आठ मे पढती है। आरोप के अनुसार वीती पच्चीस अगस्त को स्कूल जाने के बाद उसका अपहरण हो गया था। छात्रा के पिता ने गांव के ही राकेश कुमार पर अपनी नबालिग किशोरी को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित अपहृत अपनी पुत्री की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था।
बुधवार को सांसद वरुण गांधी ने इस बाबत एडीजी जोन बरेली को पत्र लिखकर अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पत्रभी लिखा था ।
सांसद के पत्र लिखने के चौबीस घन्टे के बाद पुलिस ने अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया है।आरोपी अभी फरार है। हालांकि अभी छात्रा के बयान मेडिकल नहीं हुए हैं।उसे बरेली महिला थाने भेज दिया गया है। शुक्रवार को छात्रा के बयान व मेडिकल होगा।
इस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया कि एक माह से लगातार उत्तराखंड सहित कई जगह पर सुराग मिलने पर पुलिस ने दविश दी।मगर छात्राबरामद नही हुई। अब छात्रा बरामद हो गई है ।अरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।