देवरनियाँ पुलिस ने दो लुटेरे को पकड़ा ,लूट का माल बरामद कर भेजा जेल।
रिर्पोट हरीश गगंवार
देवरनिया। सैलसमैन से तमंचे के बल पर हुई लुट का देवरनिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले मे दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लुटी गयी रकम और एक टैबलेट समेत अन्य समान बरामद किया है।
दस अगस्त को थाना हाफिजगंज के गांव गौशलपुर निवासी सन्तोष कुमार भारत फाइनेंस कम्पनी मे सैलसमैन है।दस अगस्त को वह गांवों से पैसा वसूल कर बाइक से अपने घर जा रहा ।कि कोतवाली देवरनिया अन्तर्गत दमखोदा से बांसबोझ गांव को जाने वाले रास्ते पर रपटा पुल के पास तमंचे के बल पर 86 हजार रुपये व अन्य समान लुट लिया गया था। तभी से देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की अगुवाई मे पुलिस टीम लुट के खुलासे के लिए लगी हुई थी।
पुलिस टीम जिसमें इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, रिछा चौकी इंचार्ज बुजेश कुमार, एस आई तिलकराम, मुनेन्द्र पाल के अलावा सतेन्द्र सिंह, शांतिसरुप, नरेन्द्र सिंह शामिल थे ।
कोतवाली बहेडी के गांव खिरनी के रहने वाले सचिवेन्द्र उर्फ सरजू और इसी गांव के हरबिन्द्र सिंह उर्फ बब्बू को गुरुवार सुबह बांसबोझ से आने वाले रास्ते पर बनी पुलिया से गिरफ्तार लिया। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया, दोनों लुटेरे पुलिया पर बैठकर पैसो का बंटबारा कर रहे थे।क्योंकि हरविन्द्र को पंजाब जाना था,उसने अपना टिकट भी करा लिया था। तभी उन्हें दबोच लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लुटी गयी। 86 हजार रकम मे से 79 हजार रुपये, एक सैमसंग टैबलेट,लेजर के 12 पेंच,एक आधार कार्ड की फोटो कापी,एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के,एक चाकू व लुट मे प्रयोग एच एफ. डीलक्स बाइक को बरामद कर किया है।
इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया, कि लुटेरों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है। सचिवेन्द्र उर्फ राजू ने वताया, कि उन्हें सैलसमैन के हर बुधवार को गांव मे समूह का पैसा वसूलने की जानमकरी थी।उसे उधारी की रकम चुकाना थी।तो उसने अपने ही गांव के रहने वाले हरविन्द्र सिंह बब्बू के साथ मिलकर लुट की योजना बनाई। टैबलेट को नहर किनारे छुपा दिया।और पुलिस को गुमराह करने के लिए कागजात व मोबाइल को तोड़कर खेतों मे फेंक दिया। तथा लुटी गयी रकम लेकर फरार हो गये।
पुलिस ने पकडे गये। लुटेरो को न्यायालय मे पेश किया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
देवरनियाँ पुलिस ने दो लुटेरे को पकड़ा ,लूट का माल बरामद कर भेजा जेल।
RELATED ARTICLES